बैंग लेकर भागा बदमाश, कूदी युवती घायल

भटनी-वाराणसी रेल खंड पर लार रोड रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से मंडुवाडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक उचक्का रेल यात्री का बैग लेकर कूद पड़ा। साथ ही युवती भी उचक्का को पकड़ने के लिए कूद पड़ी। जिससे वह घायल हो गई। इलाज के लिए पुलिस ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया। इस मामले में कार्रवाई के लिए पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खूटा निवासी राधेश्याम की पुत्री स्नेहा गोरखपुर से अपने घर पैसेंजर ट्रेन से भोर में जा रही थी, उसे किड़िहरापुर में उतरना था। लार रोड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रुकी, कुछ देर बाद जब ट्रेन चलने लगी। इस बीच एक उचक्का उसका बैग लेकर चलती ट्रेन से ही कूद पड़ा। यह देख स्नेहा भी उचक्का के पीछे कूद पड़ी। उचक्का तो भाग गया, लेकिन स्नेहा घायल हो गई। यह देख आसपास के लोगों ने भी उचक्का का पीछा किया और यूपी 100 पुलिस को सूचना दी।



Popular posts
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी, मुस्लिम इत्तेहाद परिषद के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद की तरफ से अपील जारी की गई है। कई दूसरे संगठनों ने भी अपील का समर्थन किया है।
कर्नाटक प्रदेश औकाफ बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 9 अप्रैल को शब ए बरात के दौरान कोई भी मस्जिद में जाकर सामूहिक प्रार्थना न करे। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों के दरगाह या कब्रिस्तान जाने का कार्यक्रम भी रद्द रहेगा।
जल्द दिखेंगे छोटे व सस्ते वेंटिलेटर
कोरोना: मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान न जाएं
उन्होंने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है और भारत में 4000 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसको देखते हुए मस्जिदों में रोजाना और जुमे की नमाज बंद हो गई है।