दो वीआरएस लेने वाले शिक्षकों का भुगतान रोका गया

देवरिया एसटीएफ का खौफ अफसरों व कर्मचारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। शिकायत के बाद वीआरएस लेने वाले दो शिक्षकों का समस्त बकाए का भुगतान बीएसए ने रोक दिया है। लार विकास खंड के दो शिक्षकों को अगस्त में बीएसए ने वीआरएस स्वीकृत कर दिया, लेकिन इसी बीच किसी ने फर्जी अभिलेख के आधार पर नौकरी करने की शिकायत कर दी। जिसके बाद तत्कालीन बीएसए ओमप्रकाश यादव ने रोक लगा दी। तत्कालीन बीएसए ने उनके अभिलेखों की जांच के लिए संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालय को भेजा है। वहीं सदर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रघवापुर में सहायक अध्यापक अफशा चिश्ती गंभीर रूप से बीमार होने के कारण वीआरएस लिया है। तत्कालीन बीएसए ने 29 मई को वीआरएस स्वीकृति कर दी, लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी ने एसटीएफ जांच के बाद रखें टिप्पणी के साथ ही शिक्षिका के देयकों का भुगतान रोक दियावहीं अगस्त में वीआरएस लेने वाले रुद्रपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक का सभी देयकों का भुगतान अफसरों ने आननफानन में कराया। इस संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसए ने दो शिक्षकों के भुगतान पर रोक लगाई है। बाकी लोगों का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा।


Popular posts
कोरोना: मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान न जाएं
एम्स के ट्रामा सेंटर, झज्जर स्थित कैंसर अस्पताल, बर्न व प्लास्टिक ब्लॉक में कोरोना वायरस के लिए विशेष तौर पर इंतजाम किए जा चुके हैं। साथ ही एम्स ने 150 बिस्तरों को अलग से आरक्षित कर लिया है। एम्स प्रबंधन के अनुसार कोरोना वायरस से जुड़ी हर स्थिति से निपटने के लिए वे तैयार हैं।
कर्नाटक प्रदेश औकाफ बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 9 अप्रैल को शब ए बरात के दौरान कोई भी मस्जिद में जाकर सामूहिक प्रार्थना न करे। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों के दरगाह या कब्रिस्तान जाने का कार्यक्रम भी रद्द रहेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी मुसलमानों से अपील करते हैं कि वो शब-ए-बारात पर घर पर ही रहकर इबादत करें। वो दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही दुआ करें।
इस बार शब-ए-बारात 8-9 अप्रैल की रात है। इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है और इस मौके पर लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं और अपने दिवंगत परिजन और रिश्तेदारों के लिए दुआ मांगने कब्रिस्तान जाते हैं।