जब इस शख्स के साथ डांस करने के लिए गौरी ने शाहरुख को दिया सबके सामने धक्का, Video वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। करीना, करिश्मा के भाई अरमान जैन की शादी इस साल की अबतक की सबसे चर्चित शादी बनती जा रही है। एक्टर अरमान जैन ने बीते 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी की है। शादी के दोनों का ग्रांड रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुआ। अरमान और अनीसा के रिसेप्शन में कपूर खानदान के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए। शादी और रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा शाहरुख खान और गौरी खान का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्यों...


 


सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान का डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। दोनों ने स्टेज पर कई सारे गाने पर परफॉर्म किया। लेकिन जब वह 'कजरारे कजरारे...' गाने पर डांस कर रहे थे तभी गौरी ने शाहरुख को अचानक धक्का दे दिया। वहीं शाहरुख के हटते ही उनकी जगह करण जौहर वहां आकर नाचने लगते हैं। कुछ देर बाद तीनों कलाकार अपने डांस से स्टेज पर तहलका मचा देते है। उनका डांस देखकर हर किसी ने उनकी खूब तारीफें भी कीं। बता दें कि ये डांस का एक पार्ट था और कुछ नहीं।


 



बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन में भले ही कपूर खानदान का जलवा दिखाई दिया। वहीं रिसेप्शन में अनिल कपूर, शाहरुख खान-गौरी खान, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, नीतू कपूर, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, रेखा, रणधीर कपूर, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, वरुण धवन-नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड सितारे इस पार्टी का हिस्सा रहे। 



Popular posts
कोरोना: मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान न जाएं
एम्स के ट्रामा सेंटर, झज्जर स्थित कैंसर अस्पताल, बर्न व प्लास्टिक ब्लॉक में कोरोना वायरस के लिए विशेष तौर पर इंतजाम किए जा चुके हैं। साथ ही एम्स ने 150 बिस्तरों को अलग से आरक्षित कर लिया है। एम्स प्रबंधन के अनुसार कोरोना वायरस से जुड़ी हर स्थिति से निपटने के लिए वे तैयार हैं।
कर्नाटक प्रदेश औकाफ बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 9 अप्रैल को शब ए बरात के दौरान कोई भी मस्जिद में जाकर सामूहिक प्रार्थना न करे। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों के दरगाह या कब्रिस्तान जाने का कार्यक्रम भी रद्द रहेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी मुसलमानों से अपील करते हैं कि वो शब-ए-बारात पर घर पर ही रहकर इबादत करें। वो दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही दुआ करें।
इस बार शब-ए-बारात 8-9 अप्रैल की रात है। इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है और इस मौके पर लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं और अपने दिवंगत परिजन और रिश्तेदारों के लिए दुआ मांगने कब्रिस्तान जाते हैं।