सेलरी- सालाना 9 करोड़ रुपये से अधिक, काम- सैंडविच चुराना, नतीजा- नौकरी से बर्खास्त

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। लंदन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक हाई प्रोफाइल बैंकर को स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया। यदि आप इस बैंकर की सेलरी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। इस हाई प्रोफाइल बैंकर को हर साल एक मिलियन पाउंड(लगभग 9 करोड़ 20 लाख रुपये) की सेलरी मिल रही थी।


इस बैंकर का नाम पारस शाह है। पारस सिटीग्रुप बैंक में काम कर रहे थे। पारस जब सैंडविच चुराने के आरोप में पकड़े गए उस समय उनके ऊपर यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में बांड ट्रेडिंग के हेड के पद की जिम्मेदारी थी। उनको इस पद से हटा दिया गया है।


पारस शाह के मात्र सैंडविच चोरी किए जाने के बाद नौकरी से निकाले जाने की खबर को कई मीडिया संस्थानों ने उनकी फोटो के साथ प्रकाशित भी किया है। फाइनेंशियल टाइम्स, डेलीमेल में उनकी खबरें फोटो के साथ कैरी की गई है। पारस को नौकरी से भी उस समय निकाला गया जब उनके सैंडविच चोरी की खबरें कई समाचार पत्रों में छापी गई। बैंक ने उसे कई आरोपों के बाद निलंबित कर दिया कि वह पूर्वी लंदन के कैनरी घाट पर अपने मुख्यालय से खाना चुरा रहा था। हालांकि, शाह ने कब और कितनी सैंडविच चुराईं, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 


 



श्री शाह के प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट किया है। इससे पहले वे नॉर्थ लंदन के लेटिमर ग्रामर स्कूल से पढ़े हैं। इसके बाद उन्होंने HSBC के ट्रेडिंग स्कीम में जॉइन किया। 2017 में वे सिटी बैंक से जुड़े थे। सिटी बैंक जॉइन करने के दो महीने बाद उन्हें यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका का ट्रेडिंग हेड बनाया गया था।


 



यह पहला मौका नहीं है, जब किसी हाईप्रोफाइल बैंकर की नौकरी चोरी के छोटे से मामले के चलते गई हो, इससे पहले कई और देशों में भी इस तरह से चोरी के छोटे-छोटे आरोपों में नौकरियां जाती रही हैं। कई बार सिलेब्रिटी भी एयरपोर्टों पर इस तरह की चोरी करते पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने बाद में अपने को सीसीटीवी में चोरी करते हुए देखे जाने पर अफसोस भी जताया है।  


 




Popular posts
कोरोना: मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान न जाएं
एम्स के ट्रामा सेंटर, झज्जर स्थित कैंसर अस्पताल, बर्न व प्लास्टिक ब्लॉक में कोरोना वायरस के लिए विशेष तौर पर इंतजाम किए जा चुके हैं। साथ ही एम्स ने 150 बिस्तरों को अलग से आरक्षित कर लिया है। एम्स प्रबंधन के अनुसार कोरोना वायरस से जुड़ी हर स्थिति से निपटने के लिए वे तैयार हैं।
कर्नाटक प्रदेश औकाफ बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 9 अप्रैल को शब ए बरात के दौरान कोई भी मस्जिद में जाकर सामूहिक प्रार्थना न करे। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों के दरगाह या कब्रिस्तान जाने का कार्यक्रम भी रद्द रहेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी मुसलमानों से अपील करते हैं कि वो शब-ए-बारात पर घर पर ही रहकर इबादत करें। वो दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही दुआ करें।
इस बार शब-ए-बारात 8-9 अप्रैल की रात है। इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है और इस मौके पर लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं और अपने दिवंगत परिजन और रिश्तेदारों के लिए दुआ मांगने कब्रिस्तान जाते हैं।